इटारसी। उन्नाव मामले के दोषी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत के विरोध में शुक्रवार को महिला कांग्रेस ने तहसील कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। नगर अध्यक्ष सुश्री नेहा चावरे के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की जमानत रद्द करने और फांसी की सजा देने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने आरोपी नेता के पोस्टरों को पैरों से कुचलकर अपना विरोध जताया और बाद में उन्हें आग के हवाले कर दिया। नेहा चावरे ने कहा कि एक नाबालिग से दरिंदगी करने वाले अपराधी को जमानत मिलना न्याय प्रणाली और समाज के लिए चिंताजनक है। इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नीलम गांधी, कन्हैया गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।








