इटारसी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी 3 जनवरी शनिवार को नर्मदापुरम जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती देने के लिए ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन कार्यक्रमों में शामिल होंगे और क्षेत्रीय किसानों से सीधा संवाद करेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवाकांत गुड्डन पांडेय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, श्री पटवारी भोपाल से सड़क मार्ग द्वारा जिले में प्रवेश करेंगे। दोपहर 1 बजे ग्राम निमसाडिय़ा आगमन। यहां वे ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और किसानों के साथ चर्चा करेंगे, दोपहर 2 ग्राम भीलाखेड़ी में भी वे संगठन विस्तार और किसान संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे।
दौरे के दौरान मार्ग में पडऩे वाले विभिन्न ग्रामों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। मुख्य रूप से ग्राम निटाया, ब्यावरा, उंद्राराखेड़ी, बम्मनगांव, बीसारोड़ा और घुघवासा में सरपंच नवल पटेल के नेतृत्व में, तथा बोरतलाई एवं धुरपन में भी भव्य स्वागत की तैयारियां की गई हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता चन्द्र गोपाल मलैया, जितेंद्र सोलंकी और जिला प्रवक्ता अनिल रैकवार ने समस्त कांग्रेस जनों और क्षेत्रीय नागरिकों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।








