इटारसी। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इस्तीफे की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन गुर्रा थाने में सौंपा।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश मालवीय के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गुर्रा पहुंचे और मंत्री विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि इंदौर में पत्रकारों से चर्चा के दौरान मंत्री ने जिस तरह की अभद्र शब्दावली का प्रयोग किया है, वह उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि मुख्यमंत्री तत्काल विजयवर्गीय का इस्तीफा लें। इसके साथ ही, इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग भी उठाई गई।
इस अवसर पर राकेश मालवीय, गुड्डू तोमर, प्रदीप दुबे, हेमचन्द कश्यप, दिनेश चोरे, प्रकाश श्रोति, डॉ. बहादुर, डॉ. दिनेश, उमेश यादव, संतोष पाल सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।








