नर्मदापुरम। एमपीसीए द्वारा आयोजित अंतर संभागीय हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी अंडर -18 बालक वर्ग प्रतियोगिता के पहले दो मैच की मेजबानी नर्मदापुरम संभाग को मिली है जिसमें पहला चार दिवसीय मुकाबला नर्मदापुरम और इंदौर संभाग के मध्य एमपीसीए मैदान पर खेला जा रहा है।
नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि इंदौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 94 ओवर में 369 रन 4 विकेट से आगे खेलते हुए।दूसरे दिन में 120 ओवर में 455 रन बनाकर ऑल आउट हुई।
नर्मदापुरम टीम के तनिष्क सोलंकी को 4 विकेट अथर्व चौहान ने 4 विकेट और देव तोमर ने 2 विकेट हासिल किए। नर्मदापुरम संभाग की टीम बल्लेबाजी हुए दिन का खेल खत्म होने तक 61 ओवर में सिद्धार्थ सिंमैया के 48 रनों की बदौलत 128 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी है।
मैच में अंपायर शांतनु पित्रे एवं वैभव अभयंकर एवं स्कोरर गजेंद्र विश्वकर्मा रहे। प्रतियोगिता में एमपीसीए मैनेजिंग कमेटी मेंबर अनुराग मिश्रा,मैच आब्जर्वर हर्ष पाण्डेय, सिलेक्टर रवि कोहली, कॉर्डिनेटर मनोहर बिल्थरिया,संजय नाफडे,चेतन राजपूत, सहित इंदौर टीम के कोच एवं नर्मदापुरम के कोच नितेश राजपूत,मैनेजर शफीक खान,ट्रेनर नीरज गौर सहित ग्राउंड स्टाफ मौजूद रहे।








