इटारसी। इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से हुई मौतों और प्रभावित परिवारों को न्याय दिलाने के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस द्वारा 11 जनवरी रविवार को इंदौर में एक विशाल न्याय यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा में नर्मदापुरम जिले इटारसी सहित के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राजकुमार केलु उपाध्याय ने इटारसी में बयान जारी करते हुए बताया कि एकत्रित होने का स्थान इंदौर का प्रसिद्ध बड़ा गणपति चौराहा और समय प्रात: 11 बजे का रहेगा। भागीरथपुरा त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले 18 से अधिक लोगों के परिवारों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिलाने और दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग।
उपाध्याय ने बताया कि इस भीषण मानवीय त्रासदी ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। नर्मदापुरम जिले से कांग्रेसजन इस मुहिम में शामिल होकर उन परिवारों की आवाज बनेंगे जिन्होंने अपनों को खोया है। इस यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित प्रदेश भर के विधायक और वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।








