पचमढ़ी। इस वर्ष भगवान शिव के जयकारों से पचमढ़ी की वादियां 6 फरवरी से 15 फरवरी तक गूंजेंगी। करीब 5 से 6 लाख श्रद्धालुओं के आगमन की उम्मीद है।
यातायात और पार्किंग: स्मार्ट मैनेजमेंट
- नो एंट्री : मेले के दौरान पचमढ़ी में बड़ी बसों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
- चेक पॉइंट्स : मटकुली और पगारा पर विशेष चेक पॉइंट बनाए हैं।
- स्मार्ट पार्किंग : पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे, पर्याप्त रोशनी और अलग-अलग एंट्री-एग्जिट गेट होंगे।
- जिप्सी सेवा : महादेव मार्ग के लिए जिप्सी के पिकअप और ड्रॉप पॉइंट्स तय कर दिए गए हैं।
बुनियादी ढांचा और मरम्मत
- चौरागढ़ की सीढिय़ां : मंदिर की क्षतिग्रस्त सीढिय़ों और चबूतरों की तत्काल मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं।
- सड़क सुरक्षा : तीखे मोड़ों पर उत्तल दर्पण और रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
- सड़कें : लोक निर्माण विभाग सड़कों के किनारों को भरेगा ताकि आवाजाही सुगम रहे।
पेयजल, बिजली और स्वच्छता
- शुद्ध जल : पीएचई टीम दिन में दो बार पानी की गुणवत्ता जांचेगी। पाइपलाइनों की टेस्टिंग और टैंकर्स की रिफिलिंग जारी रहेगी।
- जीरो ब्लाइंड स्पॉट : पूरे मेला क्षेत्र और पार्किंग में ऐसी लाइटिंग होगी कि कहीं भी अंधेरा न रहे। आपात स्थिति के लिए जनरेटर तैनात रहेंगे।
- स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट : सफाई मित्रों की तैनाती और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ कचरा निष्पादन की आधुनिक व्यवस्था होगी।
स्वास्थ्य और सुरक्षा
- मेडिकल कैंप : राउंड द क्लॉक मेडिकल टीमें और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध रहेंगे।
- एयर एम्बुलेंस : अति-आपात स्थिति के लिए शासन की एयर एम्बुलेंस योजना का बैकअप तैयार रहेगा।
- आपदा प्रबंधन : होमगार्ड, पुलिस और आपदा मित्र हर स्थिति से निपटने के लिए तैनात रहेंगे।
- खोया-पाया केंद्र : सार्वजनिक सूचना प्रणाली और डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से श्रद्धालुओं की मदद की जाएगी।
खास निर्देश
- मेले से पहले सभी व्यवस्थाओं की मॉक ड्रिल की जाएगी।
- अवैध शराब के परिवहन पर आबकारी विभाग की पैनी नजर रहेगी।
- सभी ड्यूटी ऑफिसर अनिवार्य रूप से आईडी कार्ड पहनेंगे और अपने पॉइंट पर तैनात रहेंगे।








