इटारसी। खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। राजपूत समाज, इटारसी द्वारा आगामी 2 व 3 फरवरी 2026 को स्थानीय गांधी स्टेडियम में प्रदेश स्तरीय महिला एवं पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता महाराणा प्रताप कप का आयोजन किया जा रहा है।
दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की चुनिंदा 16 महिला और 16 पुरुष टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता का प्रवेश शुल्क 500 रुपए निर्धारित किया गया है।
प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार 31,000 रुपए, द्वितीय 21,000 एवं तृतीय 15,000 रुपए रखा गया है। वहीं, महिला वर्ग में विजेता टीम को 15,000 रुपए, उपविजेता को 11,000 और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 7,000 रुपए प्रदान किए जाएंगे। आयोजक राजपूत समाज ने क्षेत्र के समस्त खेल प्रेमियों से इस आयोजन को सफल बनाने और खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।








