नर्मदापुरम। गुप्ता ग्रांउड पर नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच केंद्रीय विद्यालय इटारसी और जीनियस प्लेनेट स्कूल इटारसी के बीच खेला गया। नर्मदा पुरम संभाग क्रिकेट संघ के मानसेवी सचिव प्रदीप तोमर ने बताया कि नए बच्चों में खेलों को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता सांसद कप के नाम से आयोजित की गई जिसमें फाइनल मुकाबला केंद्रीय विद्यालय एवं जीनियस प्लेनेट स्कूल के मध्य खेला गया।
जीनियस प्लेनेट स्कूल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जीनियस प्लेनेट स्कूल की टीम ने निर्धारित 25 ओवर मैं 10 विकेट खोकर 157 रन बनाए जिसमें सर्वाधिक 34 रन आर्यन ने एवं 23 रन ओम ने बनाए। केंद्रीय विद्यालय, सीपीई इटारसी की ओर से अंकुश ने 5 अनिकेत ने 3 विकेट हासिल किए। 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केंद्रीय विद्यालय सी पी ई इटारसी की टीम ने दिव्यांश के 59 और अनिकेत के 37 रनों की पारी की बदौलत मैच को 23 वे ओवर में 7 विकेट से जीतने में सफलता प्राप्त की।
जीनियस प्लेनेट स्कूल की ओर से कार्तिक ने 2 विकेट और योगराज ने 1 विकेट हासिल किए। मैच में अंपायर की भूमिका अनिरुद्ध राजपूत और शैलेंद्र पवार एवं स्कोरर की भूमिका आकाश चौरे ने निभाई । समापन के इस अवसर पर पुरस्कार वितरण मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य अनुराग मिश्रा, जीनियस प्लेनेट स्कूल के संचालक जाफर सिद्दीकी, संयुक्त सचिव एनडीसीए योगेश परसाई, सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चेयरमेन संजय नाफड़े, राजीव दीवान, संजय यदुवंशी, कुलदीप रघुवंशी, अभिषेक संतौरे ने किया।








