अवैध शराब बिक्री की खिड़कियों पर करायी वेल्डिंग

Post by: Manju Thakur

नोटिस भी किये जारी
इटारसी। पुलिस ने शहर के सभी शराब लायसेंसियों को नोटिस देकर उनकी दुकान, बार और अहातों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है। टीआई आरएस चौहान ने कहा कि इससे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि शहर में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शहर के तथा बाहर से आने वाले बदमाशों की पहचान करने यह जरूरी है।
टीआई ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही है कि शराब दुकानों पर साइड में लगी खिड़की से दुकान बंद होने के बाद शराब बेची जा रही है, यह लायसेंस की शर्तों का उल्लंघन है। यदि जांच में यह मिला तो दुकान का लायसेंस निरस्त करने वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसी तरह से दुकान, अहाता और बार में काम करने वाले कर्मचारियों का पुलिस वैरीफिकेशन कराने, लायसेंस की प्रति दुकान पर लगाने, दुकान खुलने और बंद होने का समय का बोर्ड लगाने के लिए भी नोटिस में कहा गया है।
थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान ने शहर की लगभग दस लाइसेंसधारी शराब दुकानों और अहाताओं को आज नोटिस जारी किया है। वहीं बीती रात टीआई श्री चौहान ने स्वयं जाकर शराब दुकानों की अवैध शराब बिक्री की खिड़कियों पर वेल्डिंग करवाई।

error: Content is protected !!