सामाजिक उत्थान को लेकर लिए अनेक निर्णय

Post by: Manju Thakur

इटारसी। होशंगाबाद जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन की एक विशेष आवश्यक बैठक रविवार शाम को सरदार वल्लभ भाई पटेल सामाजिक भवन पुरानी इटारसी में हुई। जिसमें सामाजिक उत्थान को लेकर अनेक निर्णय लिए।
जिला कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रमुख पदाधिकारियों की यह बैठक अध्यक्ष एनपी चिमानिया की अध्यक्षता में हुई थी जिसमें विगत माह हुए सरदार पटेल जयंती समारोह के सफल आयोजन ज्ञापित किया एवं मृत्यु भोज सूपर्ण रूप से बंद करने के लिये विभिन्न उपायों पर विचार किया साथ ही, समाज हित अन्य निर्णय भी लिये गये। इस विशेष बैठक में उपाध्यक्ष बहादुर चौधरी, संरक्षक डॉ केके पटेल के साथ ही गुलाबदास मेहतो, रामशंकर मेहतो, उत्तम पटेल, संतोष गौर, नारायण चौधरी, बीपी चौरे, संतोष पटेल सहित अन्य सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। संचालन कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रवक्ता गिरीश पटेल ने किया। अंत में समाज की वरिष्ठ महिला लीला बाई, भिखारी लाल महालहा के निधन पर संगठन ने दुख व्यक्त करते हए उनकी आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन रखा।

error: Content is protected !!