पति को छुड़ाने महिला ने पुलिस की आंखों में स्पे्र किया

Post by: Manju Thakur

महिला को जीआरपी ने किया गिरफतार
इटारसी। छत्तीसगढ़ के कोरिया जेल में दाखिल करने ले जाए जा रहे एक आरोपी को उसकी पत्नी ने पुलिस की आंखों में स्पे्र कर छुड़ाने का प्रयास किया। जीआरपी ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदौर-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक आरोपी को इंदौर से कोरिया छत्तीसगढ़ जेल में शिफ्ट करने ले जा रही पुलिस जवानों को टे्रन में पहुंचकर उसकी पत्नी छुड़ाने का प्रयास किया। यह घटना इटारसी रेलवे स्टेशन पर उस समय हुई जब टे्रन इटारसी रेलवे स्टेशन से चलने लगी थी। इसी दौरान आरोपी निर्मल की पत्नी गायत्री ने कोच में पहुंचकर सुरक्षा गार्डों की आंखों में स्प्रे कर दिया। इससे जवानों की आंखों में जलन होने लगी। इसी दौरान पत्नी अपने पति को छुड़ाकर भागने का प्रयास करने लगी। आरोपी के हाथ में हथकड़ी नहीं खुलने से आरोपी भाग नहीं सका और पत्नी को इटारसी जीआरपी की मदद से रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया। आरोपी निर्मल ग्वालियर का रहने वाला है, उसे एक मामले में कोरिया से इंदौर रिमांड पर लेकर आये थे। रिमांड के बाद आरोपी को वापस कोरिया जेल में ले जाया रहा था। जीआरपी इटारसी के थाना प्रभारी बीएस चौहान ने बताया कि आरोपी पर 420 का मामला दर्ज है। वहीं महिला को इटारसी जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है।

error: Content is protected !!