होशंगाबाद। जिला पंचायत सभागार में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आम जनता के 70 आवेदनों पर सुनवाई करते हुए अधिकारियों को इनका शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में बनखेड़ी निवासी श्रीमती रेखा पूर्वीय अपने पति के उपचार हेतु सहायता के लिए कलेक्टर के समक्ष पहुंची। उन्होंने बताया कि उनके पति नितिन पूर्वीय आग में झुलस गए थे। उनके उपचार हेतु कलेक्टर ने तत्काल रेडक्रॉस से एक हजार रुपए का चेक प्रदान किया। बनखेड़ी निवासी हरिसिंह गूजर अपनी पुत्री अंकिता गूजर के लिए उपचार सहायता हेतु जनसुनवाई में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री सिकलसेल एनीमिया से ग्रस्त हैं। कलेक्टर ने उक्त बालिका को उपचार सहायता हेतु मौके पर रेडक्रॉस से 7 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
जनसुनवाई में इटारसी निवासी हरिकिशन ने अपने पुत्र की शिकायत करते हुए बताया कि पुत्र ने उनके मकान पर कब्जा कर लिया है तथा वह उन्हें अपना पालन-पोषण करने में सहायता भी नहीं करता है। कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी को आवेदक के पुत्र के विरूद्ध भरण पोषण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम पडरई ठाकुर तहसील बनखेड़ी निवासी हेमराज ने बिजली विभाग की शिकायत की। उन्होंने बताया कि गत वर्ष उनके खेत पर से गुजरती हुई 11 केवी लाइन में स्पारकिंग होने से फसल में आग लग गई थी तथा करेंट लगने से उनके पुत्र की मृत्यु हो गई थी। उन्होने आर्थिक सहायता के लिए आवेदन समस्त दस्तावेजों के साथ जमा करा दिया था। सहायक यंत्री बनखेड़ी को प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश भी कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी किया गया था। परंतु अभी तक इस प्रकरण की जांच नहीं हो पाने के कारण आवेदक सहायता राशि से वंचित है। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री एमपीईबी को उक्त प्रकरण की जांच कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। ग्राम बागरा तवा तहसील बाबई निवासी गिरीश कुमार एव चिमन भाई ने अपनी निजी भूमि का सीमांकन कराने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने एसडीएम होशंगाबाद को दोनों आवेदकों की भूमि का सीमांकन कर प्रतिवेदन समय सीमा बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।