होशंगाबाद। जिला पंचायत सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आम जनता के 70 आवेदनों पर सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को उनके निराकरण के निर्देश दियें। जनसुनवाई में इटारसी के सुभाषचंद्र मेहरा की दृष्टिबाधित पुत्रियों सुश्री सुरभि मेहरा एवं सुश्री शिखा मेहरा को डेजी प्लेयर (वॉईस रिकॉर्डर) प्रदान किए। सुरभि बीए तृतीय वर्ष एवं शिखा एमए प्रथम वर्ष की छात्रा है। उनका कहना था कि वॉईस रिकॉर्डर प्राप्त होने पर उन्हें पढ़ाई में बहुत सहायता होगी। उल्लेखनीय है कि इस तरह के वॉईस रिकॉर्डर का मूल्य 8500 रुपए है।
जनसुनवाई में ग्राम धोबीखापा तहसील इटारसी के दिलीप सिंह धुर्वे ने बताया कि उनकी 19 वर्षीय पुत्री 1 माह से लापता है। तवानगर थाने मे शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। गांव के एक युवक ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया एवं किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी को सर्च वारंट जारी कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वॉर्ड 8 होशंगाबाद के कृष्णदत्त पालीवाल एवं अन्य ने वॉर्ड में बिजली के खंभे एवं स्ट्रीट लाइट लगाने आवेदन दिया, पुरानी इटारसी के मोहन लाल मालवीय ने बताया कि उनके स्वामित्व की भूमि ग्राम पिपरियाकलॉ में हैं जिस पर अवैध कब्जा है। कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी को कब्जा दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
केसला की प्रमिला तिवारी ने बताया कि वे 30 वर्षों से अपनी पैतृक भूमि पर निवास कर रही है। उनके भतीजे ने साजिश कर उक्त भूमि स्वयं के नाम पर कर ली है। कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी को प्रकरण दर्ज कर आवेदिका की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। नयायार्ड इटारसी के केपी चौरे ने बताया कि विपिन पटेल नामक व्यक्ति ने निकासी के 15 फीट के गोहा को अपने खेत की सीमा में समाहित कर सीमा के समानांतर पूरे गोहे को 10 फीट की नाली में परिवर्तित कर दिया है। इंद्रानगर पश्चिम के निवासियों का मुख्य मार्ग तक पहुंचने का रास्ता अवरूद्ध हो गया है। कलेक्टर ने एसडीएम इटारसी को जांच कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। इटारसी के नरेन्द्र कुमार तिवारी ने कोलोनाइजर द्वारा बिजली-पानी आदि सुविधाएं न देने राजीव तिवारी ने स्थायी पट्टे को विस्थापित करने, नमिता चौरे ने पुत्र की फीस माफ करने एवं पति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने, देवेन्द्र वर्मा ने अपने स्वामित्व की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने, गोपी कीर एवं हंसराम ठाकुर ने भूमि का पट्टा प्रदान करने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।