इटारसी। पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करके अलग-अलग तीन स्थानों से 410 पाव अवैध शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब साढ़े 22 हजार रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस के अनुसार मुक्तिधाम के पास से देर रात नौशाद उर्फ बबलू शाह पिता सुलेमान शाह निवासी सांकलिया पुल को पकड़ा। उसके पास से 350 पाव देसी शराब जब्त की। इसकी कीमत करीब 17, 500 रुपए बतायी जा रही है। इसी तरह से बस स्टैंउ के पास से वलीम पिता नदीम बेग निवासी बंगाली कालोनी होशंगाबाद और अनिल उईके निवासी संजय नगर होशंगाबाद को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से 30-30 पाव देसी शराब के जब्त किए हैं। दोनों के पास से ढाई-ढाई हजार की शराब जब्त हुई है।