इटारसी। बीती रात पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया।
इटारसी थाना प्रभारी विक्रम रजक के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे सीपी गेट के पास, रोड के किनारे एक आई 20 कार से 4 लोगों को मोबाइल के द्वारा आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए पकड़ा है। आरोपी अमित उर्फ़ पूट्टी ललवानी, पंकज बलानी, मनीष खिलवानी एवं शेलू रघुवंशी द्वारा कल हो रहे मुंबई और बंगलौर के बीच मैच पर सट्टा चल रहा था। आरोपियों से 58000/रु नगद, 4 मोबाइल फ़ोन, डायरी पेन, आई 20 कार बरामद कर सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 320/18 धारा 4(क) सार्वजनिक द्यूत अधिनियम का पंजिबद्ध किया है।