पुरूषोत्तम मास : कलश यात्रा निकाली, कथा प्रारंभ

इटारसी। पुरुषोत्तम मास के पावन अवसर पर ग्राम रैसलपुर में श्रीमद् भागवत कथा समारोह आज से प्रारंभ हो गया है। समापन 22 मई दिन मंगलवार को होगा।
ग्राम रैसलपुर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा समारोह के शुभारंभ अवसर पर कलश निकाली। गांव के मध्य खेड़ापति मंदिर से प्रारंभ हुई कलश यात्रा गांव के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर कथा स्थल पर पहुंची जहां ब्राह्मणों ने मुख्य यजवान एवं होशंगाबाद जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राममोहन मलैया से श्रीमद् भागवत महापुराण की पूजा कराकर व्यास मंच पर स्थापना करायी। व्यास गादी से आचार्य पंडित नीरज महाराज ने प्रथम दिवस में श्रोताओं को श्रीमद् भागवत कथा के महात्म से अवगत कराते हुये कहा कि कथा से मानव जीवन सद्मार्ग प्रशस्त होता है। भागवत कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!