नवागत कलेक्टर ने किया पदभार ग्रहण

Post by: Manju Thakur

निवर्तमान कलेक्टर को विदाई
होशंगाबाद। म.प्र. शासन द्वारा होशंगाबाद जिले की कलेक्टर के रूप में पदस्थ की गई सुश्री प्रियंका दास ने शुक्रवार को जिले की 115वीं कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। सुश्री दास 2009 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं तथा इससे पूर्व वे नगर निगम भोपाल में कमिश्नर के रूप में पदस्थ थीं। पश्चिम बंगाल के कोलकाता जिले की मूल निवासी सुश्री दास ने जवाहर लाल नेहरू विश्व विद्यालय नई दिल्ली से राजनीति विज्ञान में एमफिल की डिग्री प्राप्त की है। इससे पूर्व वे नरसिंहगढ में एसडीएम के पद पर, सिवनी में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग में अपर कमिश्नर के पद पर तथा टीकमगढ में कलेक्टर के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। कलेक्टर का पदभार ग्रहण करने के पश्चात सुश्री दास ने बताया कि होशंगाबाद कृषि प्रधान जिला होने के कारण इस क्षेत्र की उन्नति उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही लोक कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने का प्रयास वे करेंगी। उन्होंने कहा कि होशंगाबाद जिला प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है तथा वे प्रयास करेंगी कि उनके कार्यकाल में यह क्रम जारी रहे।
नवागत कलेक्टर के आगमन के साथ ही निवर्तमान कलेक्टर अविनाश लवानिया को कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में आयोजित समारोह में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर श्री लवानिया ने कहा कि होशंगाबाद में बिताया हुआ हर लम्हा यादगार है तथा यहां कलेक्टर के रूप में पूरा कार्यकाल एक मधुर याद के रूप में हमेशा साथ रहेगा। इस कार्यकाल को यादगार बनाने में यहां के लोगों का सबसे बड़ा योगदान हैं। उन्होंने कहा कि मैं होशंगाबाद परिवार का एक सदस्य हूं तथा यहां से जाने के बाद भी मेरी दरवाजे आप लोगों के लिए हमेशा खुले रहेंगे। इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निवर्तमान कलेक्टर श्री लवानिया को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

error: Content is protected !!