आपकी सरकार आपके द्वार, शिविर का हुआ आयोजन

आपकी सरकार आपके द्वार, शिविर का हुआ आयोजन

बनखेड़ी। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर बनखेड़ी विकासखंड के ग्राम चांदौन में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लोगों ने अपनी समस्याएं आवेदन पत्रों के माध्यम से काउंटरों पर जमा की। कार्यक्रम के पूर्व जिला कलेक्टर धनंजय सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत गोंदलवाड़ा, ग्राम पंचायत केसला एवं ग्राम पंचायत भैरोपुर का निरीक्षण किया। जिसमें ग्राम पंचायत गोंदलवाडा से डुगरिया मार्ग में निस्तारी एवं गंदगी, जिसकी ग्राम पंचायत द्वारा उचित व्यवस्था न किया जाना पाया गया। जिसमें अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत गोदलबड़ा के सचिव पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। सरपंच के द्वारा सोख्ता गड्ढा एवं नाली निर्माण का कार्य न किए जाने के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन न किए जाना पाया गया। जिस पर पंचायत राज, ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 के अंतर्गत कार्रवाई की जाने के निर्देश दिए गए। कार्य में लापरवाही बरतने के कारण ग्राम पंचायत गोंदलवाड़ा के रोजगार सहायक के 15 दिन की वेतन कटौती एवं सचिव 01 वेतन संचयी प्रभाव से रोक की जाने के निर्देश दिये।
ग्राम पंचायत केसला के आश्रित ग्राम सीराबाड़ा भ्रमण के दौरान कीचड़ एवं गंदगी पाई जाने के कारण रोजगार सहायक की 15दिन की वेतन कटौती एवं ग्राम पंचायत केसला सचिव 02 वेतन संचयी प्रभाव से रोके जाने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत भैरोपुर के भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र पर को भी पंजी संधारित नहीं पाई गई जिस पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए गए। प्राथमिक शाला के भ्रमण के दौरान मध्यानभोजन की पंजी नहीं पाई गई। जन शिक्षक एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक द्वारा टीप भी अंकित नहीं है, जिसमें क्षेत्रीय जन शिक्षक को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम चांदौन के स्कूल कि क्लास में जाकर बच्चों से सवाल पूछे। इसके पश्चात शिविर का आयोजन -तीन बजे से प्रारंभ किया है जो 5:00 बजे तक चला। जिसमे सभी विभागों के आवेदन का निराकरण सम्बंधित अधिकारियों द्वारा किए गए। शिविर मे विकलांग लोगों को व्हीलचेयर भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को युवा कांग्रेस नेता आदित्य पलिया, आनंद पलिया, संजू शुक्ला दिलीप साहू ने संबोधित किया। शिविर में होशंगाबाद कलेक्टर धनंजय सिंह, जिला पंचायत सीईओ आदित्य सिंह, जनपद अध्यक्ष उमा राय, सोमनाथ तिवारी, माधव रघुवंशी, दुर्गेश पटेल, जितेंद्र भार्गव, विकास स्वामी सहित सभी विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मोजूद रहे।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!