इटारसी। रैसलपुर क्षेत्र में स्थित एक खेत के पास 17 जून की शाम को झाडिय़ां में मिले शव की पहचान हो गयी है। यह शव हरदा के एक व्यापारी अशोक पिता चिरोंजीलाल गोयल का था।
व्यापारी के गुम होने की शिकायत हरदा में दर्ज थी। आज मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की और सक्षम अधिकारियों के समक्ष शव को कब्र से निकाला गया। व्यापारी के परिजन अपने साथ लगभग कंकाल हो चुके शव को ले गए हैं। नायब तहसीलदार एनपी शर्मा और टीआई विक्रम रजक की मौजूदगी में आज श्मशानघाट में दफन शव को कब्र खोदकर निकाला गया। इस दौरान मृतक अशोक गोयल के परिजन प्रदीप पिता रामबाबू गोयल, निवासी संजय वार्ड हरदा के साथ उनके अन्य आधा दर्जन से अधिक परिजन मौजूद थे।