होशंगाबाद। कलेक्टर प्रियंका दास ने गत दिवस जिले में कार्यरत निर्माण विभागों के कार्यों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, पीएमजीएसवाई, आरईएस आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अपने विभागों द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने सभी अधिकारियों से जिले में किये जा रहे निर्माण कार्य एवं उनके पूर्ण होने की संभावित तिथियों की जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने कहा कि जो ठेकेदार समय सीमा में निर्माण पूर्ण नहीं कर रहे हैं उनके ऊपर जुर्माना लगाए या उन्हें ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही करें। उन्होनें कहा कि जिन निर्माण कार्यों के लिये टेंडर आमंत्रित किए गए हैं उनके टेंडर ओपन होने के पश्चात स्वीकृत कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यदि निर्माण कार्यों में कोई व्यवधान उत्पन्न हो रहा है तथा किसी विभाग से सहयोग की आवश्यकता है तो इस संबंध में समय सीमा बैठक में चर्चा करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की पहुंच सडकों का निर्माण तेजी से कराएं। कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं भ्रमण कर निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा में पूर्ण कराएं – कलेक्टर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com