सीसीटीवी में कैद हुई महिला आरोपी

इटारसी। ट्रेनों में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, हालांकि रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे कुछ हद तक आरोपियों की पहचान करने में कारगर साबित हो रहे हैं, लेकिन केवल कैमरों के भरोसे नहीं बल्कि जीआरपी जवानों को भी मुस्तैद रहने की जरूरत है, जो नहीं रह रहे हैं। जीआरपी जवानों की इसी निष्क्रियता से चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं।
गोदान एक्सप्रेस में महिला यात्री को फिर करीब डेढ़ लाख रुपए की चपत लग गई है। घटना 1 जुलाई की रात की बतायी जा रही है जब कुर्ला से मोहम्मदाबाद के लिए आजमगढ़ निवासी आरती पति आशीष सिंह गोदान एक्सप्रेस के कोच एस-12 की बर्थ नंबर 40 पर सफर कर रही थी। इटारसी स्ट्रेशन पर अज्ञात ने उसके सिरहाने रखा पर्स उड़ा दिया। जीआरपी में की शिकायत में महिला ने बताया कि उसके पर्स में एक मंगलसूत्र, एक जोडी कान के टॉप्स, चार मोबाइल और नगद 12 हजार रुपए सहित एटीएम एवं अन्य दस्तावेज रखे हुए थे, जो अज्ञात ने उड़ा लिया। फरियादी की शिकायत के बाद आज जीआरपी ने उनके ही सामने सीसीटीवी फुटेज देखे जिसमें एक महिला पर्स ले जाते हुए कैमरे में कैद हुई है। जीआरपी उस महिला को तलाश रही है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!