इटारसी। केसला ब्लाक में आज मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक सरताज सिंह ने हितग्राहियों को बिजली बिल माफी योजना की जानकारी देते हुए पंजीकरण कराने की जानकारी दी। इस दौरान अनेक हितग्राहियों ने पंजीयन भी कराया है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष गणपत उईके, अतिथि ओपी यादव, अशोक साहू, जनपद सदस्य सुनील बाबा ठाकुर, सुशील बरकड़े, नरेंद्र मंडलोई, डॉ रामकिशोर यादव, रिंकू जैन, विधायक प्रतिनिधि शशि कांत यादव, तुलाराम यादव, निर्भय यादव, महेश ठाकुर, नीलेश ठाकुर, दीपक बरखने, कन्हैयालाल सराठे, रामभरोस पवार सहित अनेक ग्रामीण और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।