इटारसी। सर्व ब्राह्मण महिला संगठन शाखा इटारसी की नवीन सत्र की प्रथम बैठक परशुराम भवन दूसरी लाइन में संपन्न हुई। इस अवसर पर श्रीमती वंदना ओझा द्वारा सभी सदस्यों सहित सुंदरकांड का पाठ कर अपने सत्र की शुरुआत की। श्रीमती वंदना ओझा द्वारा संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्यों को उनके सहयोग और विश्वास हेतु कृतज्ञता व्यक्त करते हुए स्मृति चिन्ह और पुष्प माला से सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। बैठक में नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर पदाधिकारियों को समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व से रूबरू कराया। ज्ञात हो कि श्रीमती ओझा द्वारा 20 वर्षों से समाज के कार्यों में भूमिका निभाने के परिणाम स्वरुप संरक्षक मंडल द्वारा उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा गया है। महिला मंडल की सभी महिलाओं ने श्रीमती ओझा को इस अवसर पर बधाइयां दी। बैठक में समाज के हर वर्ग और क्षेत्र के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा समाज की बेहतरी के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया । इस अवसर पर बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती वंदना ओझा ने ब्राह्मण समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों एवं महिलाओं के लिए महिलाओं के हित में अधिक से अधिक कार्य करने का संकल्प लिया । बैठक में संरक्षक मंडल से श्रीमती कल्पना शर्मा ,उषा शुक्ला, साधना दुबे, प्रतिभा दुबे ,किरण तिवारी ,माधुरी मिश्रा ,साधना सिलाकारी, नीरू मिश्रा, नीति पांडे उपस्थित थी ।