ट्रेन में पकड़ा चोरी का आरोपी

पिपरिया। रेल पुलिस ने एसआरपी विनीत जैन के मार्गदर्शन एवं एएसपी प्रतिभा पाटिल के निर्देशन में चैकिंग अभियान के दौरान ट्रेनों में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर उससे एक छुरा बरामद किया। पूछताछ में उसने ट्रेन में चोरी कबूल की है और उसके पास से जेवर और मोबाइल जब्त किया है।
जीआरपी चौकी प्रभारी बीएम द्विवेदी ने बताया कि चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पिपरिया में यात्रियों के बीच संदिग्ध अवस्था में पाए गए आरोपी दीपक उर्फ टशन राजपूत पिता सुरेंद्र राजपूत उम्र 23 साल निवासी पिपरिया को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी। इस दौरान उसके पास से एक छुरा बरामद किया। आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर पुलिस अभिरक्षा में लिया। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी चौकी जीआरपी पिपरिया के अपराध क्रमांक 112/18 धारा 379,201 भादवि का आरोपी भी है। पूछताछ में 28 अक्टूबर चोरी मामले का मशरूका एक सोने का मंगलसूत्र जिसमें 6 सोने की गुरिया एक सोने का लॉकेट लगा कीमत करीब 20000 रुपए का जप्त कर मामले में गिरफ्तार किया। इसी मामले में चोरी किया मोबाइल उसने बेचा था जो पूर्व में विवेचना के दौरान मुकेश अहिरवार से जब्त कर धारा 411 भादवि में गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। उक्त प्रकरण में कुल 34000 का माल जब्त किया जा चुका है। जीआरपी की इस कार्रवाई में गाडरवारा जीआरपी थाना प्रभारी वीपी पांडे चौकी, प्रभारी पिपरिया बीएम द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक आरडी गौतम, आरक्षक श्यामलाल, विजय अहिरवार, विजय इवने, संजय अहिरवार, राजकुमार मेहरा, सुनील शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!