जिला मुख्यालय स्थित लॉज में महिला से बलात्कार

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। शहर की एक लॉज में एक महिला से बलात्कार की खबर ने पुलिस विभाग को सकते में ला दिया। मामला सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है। बताया गया कि किसी प्रभावशाली नेता और उसके साथियों ने एक महिला को लॉज में ले जाकर उससे बलात्कार किया। पीडि़त महिला के साथ एक 15 वर्षीय बच्ची भी थी। आज एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा लॉज संचालक सहित उसके मैनेजर को भी मामले में लिप्त पाया जाता है तो उन पर भी कार्रवाई होगी। फिलहाल लॉज के मैनेजर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
सूत्र बताते हैं कि झांसी निवासी महिला अपनी 15 साल की बेटी के साथ होशंगाबाद में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने उतरी थी। इस दौरान उसे पूर्व परिचित बबलू ठाकुर नामक व्यक्ति मिला जो अपने घर ले गया। लेकिन घर में उसे रोकने की बजाए सराफा चौक स्थित लाज में ले गया और वहां बंद कमरे में महिला के साथ आरोपी युवकों ने बलात्कार किया। चर्चा है कि इस मामले में सिटी पुलिस ने सराफा के किसी प्रभावशाली व्यापारी के पुत्र को थाने में बिठाकर रखा है। चर्चा यह भी है कि मामले को दबाने के लिए पुलिस थाने में कई प्रभावशाली लोग टीआई के पास पहुंचे हंै।
मामले में सिटी थाना प्रभारी ने त्रयंबक स्प्रे ने बताया कि होशंगाबाद स्टेशन पर उतरकर पीडि़त महिला को उसका परिचित बबलू ठाकुर नामक युवक मिला और बबलू भूरा नामक एक अन्य के साथ उसको अपने घर लेकर गया थ। जहां बबलू की पत्नी ने उनको रोकने से मना कर दिया तो बबलू ने महिला और उसकी बेटी को होटल में ले गया। बबलू और भूरा ने दोस्त कृष्णकांत को फोन पर बताया कि मेरी परिचित महिला और उसकी बेटी को किसी लाज में रोकना है। कृष्णकांत उक्त महिला और उसकी 15 साल की बेटी को सराफा चौक स्थित गोवर्धन लाज में ले गया। जहां बबलू उक्त महिला की बेटी को तैयार होने का कहकर लॉज के छत पर ले जाता है। उसी दौरान भूरा ने महिला से बलात्कार किसा। महिला ने खुद के साथ हुए बलात्कार की जानकारी पुलिस को थाने आकर दी।

इनका कहना है…!
महिला ने थाना कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी है। उसने बताया कि बबलू ने उसे अपने घर ले गया था जहां उसकी पत्नी ने खाना बनाने से इनकार करते हुए किसी होटल में ले जाकर खाना खिलाने को कहा था। होटल में भूरा और कृष्णकांत आए और इनमें से भूरा ने महिला से बलात्कार किया है। तीनों को आरोपी बनाया है, लॉज संचालक या मैनेजर की भूमिका की जांच की जा रही है, यदि संलिप्तता पायी जाती है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
राकेश खाखा, एएसपी

महिला झांसी की रहने वाली है जो अपने मायके जा रही थी। यहां होशंगाबाद में अपने पूर्व परिचित बबलू ठाकुर को मिली जिसने कहा कि स्टेशन पर रुकने की जगह घर चलो, लेकिन घर ले जाने पर उसकी गर्भवती पत्नी ने खाना बनाने से मना करके कहा कि होटल ले जाकर इनको खाना खिला दो। इसके बाद बबलू होटल ले गया जहां उसका साथी भूरा मिला और फिर कृष्णकांत को बुलाया जिसने बिना इंट्री किए लॉज में कमरा दिलाया और भूरा ने बलात्कार किया। अभी आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है।
टी सप्रे, टीआई थाना कोतवाली

gold01018

Sai Krishna1

error: Content is protected !!