रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा

होशंगाबाद। पोस्ट आफिस में संभागीय निरीक्षक पद पर पदस्थ गोविन्द परते को 10 साल पहले पोस्ट ऑफिस में फर्जी पंचनामा बनाकर मृत घोषित कर दिया गया। 10 सालों से कोर्ट, हाईकोर्ट के दरवाजे ठोंकते श्री परते का समय गुजर गया और अंतत: उन्होंने आंदोलन का सहारा लिया। विगत 6 दिनों से होशंगाबाद के पीपल चौक पर लगातार धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से न्याय की गुहार लगाई तथा फर्जी पंचनामा बनाने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने की मांग की जिससे भविष्य में आने वाले युवा, नारी शक्तियों के साथ इस तरह का फर्जीवाड़ा न हो सके।
श्री परते के समर्थन में आदिवासी छात्र संगठन की टीम ने कलेक्टर को सूचना देते होशंगाबाद शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से रैली निकाली और शासन से न्याय की मांग की है। रैली में आदिवासी छात्र संगठन इटारसी ब्लाक अध्यक्ष आकाश कुशराम, आदिवासी छात्र संगठन होशंगाबाद ब्लॉक अध्यक्ष अभिषेक उईके, ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष रामकिशोर सरयाम, ब्लॉक उपाध्यक्ष महेश इवने, ब्लॉक संगठन मंत्री इटारसी पवन मर्सकोले, ब्लॉक सचिव अजय इवने, ब्लॉक कोषाध्यक्ष मनीष उईके, ब्लॉक संगठन मंत्री अखिलेश धुर्वे, सचिन मेहरा, रामशंकर धुर्वे, देवेंद्र बारस्कर और समस्त आदिवासी समाज के युवा नारी शक्ति उपस्थित थी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!