इटारसी। केन्द्रीय विद्यालय संगठन की रीजनल स्पोर्टस् मीट के अंतर्गत इटारसी के सीपीई स्थित केंद्रीय विद्यालय बालक वर्ग के कबड्डी खेलों की मेजबानी करेगा। ये खेल 25 से 27 अप्रैल तक स्कूल परिसर में होगा। केवी सीपी के प्राचार्य आरके रूद्र ने बताया कि कबड्डी मैच लीग कम नाकआउट आधार पर होंगे। इसमें रीजनल एरिया भोपाल के 63 स्कूलों के 195 बालक शामिल हो रहे हैं। 25 अप्रैल की सुबह 9 बजे ब्रिगेडियर सीपीई एसएस राजन मुख्य अतिथि के रूप में इन खेलों का शुभारंभ करेंगे। इस प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु वर्ग, 15 वर्ष आयु वर्ग और 14 वर्ष आयु वर्ग में कुल 22 टीमें शामिल हो रहे हैं। प्रतियोगिता परिसर के कबड्डी मैट पर सुबह 6 से 10 और शाम को 5 से 8 बजे के बीच होगी। प्रतियोगिता की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
सेंट्रल स्कूल की रीजनल स्पोट्र्स मीट 25 से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com