पुलिस ने की कार्यवाही, अवैध शराब जब्त

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी, केसला और पथरोटा पुलिस ने कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर गिरफ्तारियां की हैं। मेहरागांव, न्यास कालोनी, ग्राम धाईं, नाला मोहल्ला सहित अन्य क्षेत्रों में छापामार कार्रवाई करके कच्ची शराब बनाने वालों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पथरोटा पुलिस ने ग्राम नयापुरा धाईंखुर्द से मुंडा उर्फ विनोद पिता हरिलाल धुर्वे 25 वर्ष को गिरफ्तार करके उसके पास से 6 लीटर कच्ची शराब जब्त की। इसी तरह से ग्राम बाबईखुर्द में पप्पू उर्फ कमल पिता बाबूलाल उईके से पांच लीटर, और ग्राम डोब में महुआ के पेड़ के नीचे से शेख परवेज पिता शेख खलील निवासी घोड़ा कैंप ग्राम डोब को गिरफ्तार कर 20 पाव देसी शराब जब्त की। जिसकी कीमत 1 हजार रुपए बतायी जा रही है। सिटी पुलिस ने माली मोहल्ला मेहरागांव में याम कुचबंदिया पिता राधेश्याम 40 वर्ष से तीन लीटर, न्यास कालोनी झुग्गी क्षेत्र में शशि पति जैकी कुचबंदिया से पांच लीटर, सचिन पिता मदन मीणा 40 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला से तीन लीटर शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। केसला पुलिस ने ग्राम दौड़ी-झुनकर मोड़ के पास अनिल गड़वाड़ पिता बृजलाल निवासी खामूपुरा से 15 पाव देसी मदिरा प्लेन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!