भेदभाव पूर्ण विद्युत सप्लाई देने पर की लिखित शिकायत

भेदभाव पूर्ण विद्युत सप्लाई देने पर की लिखित शिकायत

बनखेड़ी। जहां आग की आशंका के कारण एग्रीकल्चर फीडर की विद्युत प्रदाय बंद कर दी गई है वहीँ बनखेड़ी क्षेत्र में कई जगह 24 घंटे सेपरेशन लाइन से कृषि पंप अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं। इस विषय को लेकर पंकज प्रजापति द्वारा तहसीलदार एवं विद्युत विभाग में लिखित शिकायत की गई। आवेदक द्वारा इस विषय में पूर्व में भी तहसीलदार एवं विद्युत विभाग को सूचित कर चुका है। वर्तमान में किसानों की गेहूं की फसल खड़ी है जिसे आगजनी से बचाने हेतु प्रशासन ने विद्युत कटौती करवाई है जो कि उचित है। परंतु ऐसे ही स्थानों में अपवाद स्वरूप 24 घंटे कृषि पंप हेतु बिजली आपूर्ति की जा रही है जो कि सर्वदा असंवैधानिक नियम विरुद्ध होकर बेईमानी पूर्ण है। बनखेड़ी क्षेत्र में घरेलू आपूर्ति की लाइन में तार जोड़कर संबंधित 24 घंटे बिजली ऊर्जा जारी है जो वर्तमान में आगजनी को न्योता देने सहित भविष्यात्मक रूप में भी अवैध है। जिन क्षेत्रों में फसल कट चुकी है उन्हें चिन्हित कर उनमें बिजली प्रदाय की जाए जिससे आगामी फसल को नुकसान न हो।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!