भोपाल से जीन मोहल्ला के 11 ठीक होकर लौटे, 1 हाजी मंजिल और 1 जाटव मोहल्ला
इटारसी। जीन मोहल्ला में जहां बीती रात चार लोग उपचार के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं, वहीं यहां से एक और पॉजिटिव मिलने से लग रहा है कि स्थिति अभी सामान्य होने में वक्त लगेगा। दरअसल, अब तक जीन मोहल्ला के 11 लोग ठीक होकर वापसी कर चुके हैं। इनमें पहली खेप में सात और दूसरी खेप में चार लोग कोरोना की जंग जीतकर आ चुके हैं। जबकि हाजी मंजिल और जाटव मोहल्ला से एक-एक मरीज ठीक होकर वापस आया है। इसके अलावा श्रीमती आशा हेडा भी कोरोना से ठीक हुई हैं, उनकी गिनती जिले के मरीजों में नहीं है। वहीं दूसरे दिन ही एक और पुरुष के पॉजिटिव आने का समाचार मिला है। इस तरह से अब शहर में संख्या 34 हो गयी, जबकि मलोथर की पॉजिटिव मिलाएं तो यह 35 हो जाती है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल के अधीक्षक डॉ.एके शिवानी का कहना है कि एक पॉजिटिव पुरुष है जो जीन मोहल्ला का निवासी है। उन्होंने इससे अधिक कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जब इस विषय में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार करके कहा कि अभी ट्रेस कर रहे हैं इसके बाद ही कुछ बतायेंगे। एसडीएम सतीश राय ने भी जीन मोहल्ला से एक पॉजिटिव मिलने की पुष्टि की है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस तरह की बातों को छिपाने से भी नगर में एक भय का वातावरण बन रहा है। नाम भी नहीं बताये जा रहे हैं, ताकि लोग इस तरह के लोगों से मिलने में सावधानी बरतें या ऐसे लोगों से निर्धारित दूरी से ही बात करें। जहां का मरीज होता है, जब तक उसका नाम स्पष्ट नहीं होता है, वह लोगों से मिलता रहता है, जिससे रोग फैलने की अधिक संभावना होती है।
Hello give me daily news