प्रवासी मजदूरों की सहायता की

प्रवासी मजदूरों की सहायता की

बनखेड़ी। कोरोना वायरस से जीतने के लिए जहां प्रशासन पूरी तरह जी जान से लगा है वहीं बनखेड़ी की निराश्रित मानव यज्ञ टीम भी निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। भोजन व्यवस्था से लेकर दवा छिड़काव, प्रवासी मजदूरों को भोजन उनकी दवा की व्यवस्था निरंतर की जा रही है। निराश्रित मानव यज्ञ टीम के सदस्य प्रशासन के साथ मिलकर निरंतर अपनी सेवाएं दे रहे। सुबह से देर रात तक बनखेड़ी से कोई भी प्रवासी मजदूर भूखा न निकले इसके लिए हमेशा टीम के सदस्य अपने साथ भोजन के पैकेट साथ लेकर चलते हैं।
मंगलवार को एक दर्जन मजदूर सतना की ओर जा रहे थे। विगत वह 17 दिनों से पैदल चल रहे थे। उनके पैरों में पड़े छाले देखकर टीम के सदस्य पंकज प्रजापति ने मेडिकल से मलहम लाकर प्रदान की। वही टीम के सदस्य जितेंद्र भार्गव ने जब अपनी चप्पल उन्हें प्रदान की तब बनखेड़ी थाना प्रभारी अनूप सिंह नेन ने तुरंत बूट हाउस खुलवा कर सभी मजदूरों के लिए नई चप्पल लेकर दी और उन्हें ट्रक में बैठाकर वहां से रवाना किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!