पिपरिया। जिला आबकारी अधिकारी अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में पिपरिया वृत्त अंतर्गत अवैध शराब के व्यापार के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान अंतर्गत रविवार को चिन्हित क्षेत्र में आबकारी विभाग ने दबिश दी। जिसमें अवैध शराब बनाने की कई भट्टियां ,शराब बनाने की कच्ची सामग्री महुआ लाहन तथा कच्ची शराब जब्त की गई। ज़ब्त शराब की मात्रा 25 लीटर और महुआ लाहन की कुल मात्रा लगभग 325 किलोग्राम है। जब्त सामग्री का अनुमानित मूल्य लगभग 27000 रुपये है।आबकारी वृत्त प्रभारी नीलेश पवार ने बताया कि विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।