रेल कर्मियों, डाक्टर्स को मास्क, साबुन, फेस सील्ड दी

रेल कर्मियों, डाक्टर्स को मास्क, साबुन, फेस सील्ड दी

इटारसी। वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन मुख्य शाखा ने आज सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों को मॉस्क एवं साबुन प्रदान किया। उल्लेखनीय है कि रेलवे हॉस्पिटल में डॉक्टरों को फेस सील्ड भी प्रदान की गई। आज सुबह मुख्य मुख्य शाखा के सचिव प्रदीप मालवीय एवं प्रीतम तिवारी के साथ युवाओं का काफिला प्लेटफार्म 7 पर सीएंडडब्ल्यू के कर्मचारियों से मुलाकात कर उनको कोरोना 19 के बचाव के लिए साबुन एवं मॉस्क प्रदान किए।
यूनियन के सदस्य बिजली ऑफिस, वॉशिंग साइडिंग इटारसी, सेंट्रल केबिन, न्यू यार्ड, सिक लाइन न्यू यार्ड,जीसी-4 एवं आईओडब्लू इटारसी के सैकड़ों रेलवे कर्मचारियों को साबुन एवं मॉस्क प्रदान किए। सुबह 8 बजे से लगातार लाल झंडा यूनियन के कर्मठ कार्यकर्ता अध्यक्ष विनोद कुशवाह, प्रदीप मालवीय युवा महामंत्री प्रीतम तिवारी, राजू यादव, तरुण शुक्ला, देवेंद्र खाड़े, महेश लिंगायत, नितेश्वर सिंह, रोमियो जोसफ, चंपालाल, दीपक कुमार तौसिफ खान, सुनील मलिक, अमित तिवारी, रवींद्र चौधरी, आरके श्रीवास्तव, जसवंत ठाकुर, महेश निराला एवं जयंत ने सहयोग दिया। यूनियन ने रेलवे अस्पताल में सभी डॉक्टरों को डॉ. मंजूलता तिवारी, शुभम कुलश्रेष्ठ, मीता बनर्जी एवं सभी स्टाफ को फेस शील्ड एवं साबुन प्रदान किया। इटारसी के शीर्ष नेतृत्व केके शुक्ला के नेतृत्व में महामंत्री मुकेश गालव के आह्वान पर कल सुबह 9 बजे आरक्षण कार्यालय इटारसी के सामने मजदूरों, वेंडरों, सफाई कामगारों एवं गरीबों को कम से कम 500 से 1000 बेघर लोगों को जिनके पास खाने की कोई व्यवस्था नहीं है, उनको राशन दिया जाएगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!