इटारसी। मकान में कचरा डालने की बात पर से गांधीनगर( Gandhi Nagar) में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक दंपत्ति ने एक वृद्धा से मारपीट की और गालियां देकर जान से मारने की धमकी भी दे दी। पुलिस ने वृद्धा की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पगारे की चाल के पास ईदगाह मोहल्ला गांधीनगर निवासी महिला रामप्यारी बाई पति स्व.बाला प्रसाद कैथवास 65 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि रामस्वरूप पिता हुमन सिंह चढार और सविता पति रामस्वरूप चढार ने कचरा डालने के विवाद में गालियां दीं और मारपीट करके जान से मारने की धमकी दी है।
खिरका नाला के पास से अवैध शराब जब्त
रामपुर-गुर्रा पुलिस ने ग्राम सनखेड़ा (Sankheda) के खिरकानाला के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से देसी शराब के 30 पाव, (लगभग 180 एमएल) जब्त किये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम सनखेड़ा के पास खिरकानाला से कमल किशोर पिता कोमल सिंह 60 वर्ष, निवासी सनखेड़ा से यह शराब जब्त की है। जब्त शराब की कीमत 2400 रुपए बतायी जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मकान में कचरा डालने पर विवाद, वृद्धा से मारपीट

For Feedback - info[@]narmadanchal.com