SWAYAM (NPTEL) Local Chapter की शुरुआत
होशंगाबाद। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय, होशंगाबाद की प्राचार्य डाॅ. श्रीमती कामिनी जैन ने बताया कि महाविद्यालय में SWAYAM (स्टडी आॅफ एक्टिवलर्निंग फाॅर यंग एस्पाइरिंग मांइड्स) का लोकल चेप्टर प्रारंभ किया गया। जिसका क्रमांक 4056 है। SWAYAM मानव संसाधन मंत्रालय भारत सरकार तथा NPTEL (नेशनल प्रोग्राम आॅफ टेक्नोलाॅजी इनहेंस्ड लर्निंग) आई.आई.टी. मद्रास (चेन्नई) द्वारा विकसित आॅनलाईन शिक्षा(Online education) का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके माध्यम से 1200 से अधिक विभिन्न पाठ्यक्रम सरलतापूर्वक कर सकते है। SWAYAM- NPTEL आॅनलाईन पोर्टल से मानविकी, समाज विज्ञान, प्रोग्रामिंग, व्यवसाय गणित, विज्ञान, शिक्षा एवं शिक्षण, स्वास्थ्य एवं औषधी, व्यक्तित्व विकास, इंजीनियरिंग, कला एवं डिजाइन, बायोटेक्नालाजी, कृषि, पोषण, पर्यावरण, विज्ञान, एनीमेशन आदि में विभिन्न समयावधि जैसे कि दो सप्ताह, चार सप्ताह, आठ सप्ताह आदि के सर्टिफिकेट, डिग्री पाठ्यक्रम पूर्ण कर सकते है। लोकल चेप्टर के प्रभारी SPOC डाॅ. अरूण सिकरवार ने बताया कि SWAYAM के माध्यम से आवेदक को आई.आई.टी. बाम्बे, आई.आई.टी. दिल्ली, आई.आई.टी. गुवाहाटी, आई.आई.टी. कानपुर, आई.आई.टी. कानपुर, आई.आई.टी. खड्गपुर, आई.आई.टी. मद्रास, आई.आई.टी. रूडकी, आई.आई.एस.सी. बैंगलोर, इग्नू आदि देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से पाठ्यक्रम एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम घर बैठे आॅनलाईन कर सकते है। शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए बेवसाईट www.swyam.gov.in पर जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा गूगल प्लेस्टोर से SWAYAM App डाउनलोड कर अपने आवेदन 14 सितम्बर 2020 के पूर्व आॅनलाईन भर सकते है। सर्टिफिकेट संबंधी अध्ययन सामग्री एवं वीडियो आदि निःशुल्क बेवसाईट से डाउनलोड किए जा सकते है ।