रूपापुर और नांदनेर गुर्रा की पुलिया का होगा चौड़ीकरण

Post by: Poonam Soni

इटारसी। किसानों और भारतीय किसान संघ(Indian Farmers Association) के संघर्ष के बाद रूपापुर, नांदनेर, गुर्रा मार्ग पर पुलिया का चौड़ीकरण किया जाएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना(Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के महाप्रबंधक एम.के. कोरी ने पुलिया का सर्वे कराया। साथ ही जल्द पुलिया के चौड़ीकरण करनेे की बात कही है। दरअसल रूपापुर, नांदनेर, गुर्रा मार्ग पर बनी पुलिया छोटी होने के कारण बड़े वाहनों के आवाजाही में दिक्कते आ रही थी। इतना ही नहीं ग्रामीणों के लिए बस की सुविधा नहीं हैं। आपको बता दें कि पुलिया चौड़ीकरण को लेकर किसान और भारतीय किसान संघ(Indian Farmers Association) ने समस्या को लेकर आवाज भी उठाई। भारतीय किसान संघ के मीडिया प्रभारी रजत दुबे ने बताया कि भारतीय किसान संघ कई दिनों से इस पुलिया के चौड़ीकरण को लेकर संर्घष कर रहे थे। जिसके परिणाम स्वरूप पीएम ग्राम सड़क योजना के उपमहाप्रबंधक एमके कोरी, सहायक प्रबंधनक आर.के. नायक, आरआई नारायण के द्वारा सर्वे कराया गया। इस पुलिया के निर्माण के बाद रूपापुर, गजपुर, घोघरी, नांदनेर, बटकुई कैंप समेत कई गांवों को बस की सुविधा मिलेगी। साथ ही बड़े बाहनों को भी सुलभता से निकाला जा सकेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!