इटारसी। कांग्रेस ने मांग की है कि प्रशासन बाढ़ प्रभावितों(Flood affected) का शीघ्र सर्वे कराके उनको तत्काल सहायता राशि(Immediate relief) उपलब्ध कराये। आज कांग्रेस ने एसडीएम सतीश राय(SDM Satish Rai) को इस आशय का एक ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री विजय दुबे काकूभाई(Former minister Vijay Dubey Kakubhai) ने कहा कि भीषण वर्षा के उपरांत आई बाढ़ से इटारसी शहर के अनेक वार्ड के घरों एवं दुकानों में पानी भरा गया जिससे लाखों का नुकसान हुआ है। वहीं होशंगाबाद जिले के व इटारसी ब्लाक के अनेक गांव के किसानों की फसलें पानी में खराब हो गयीं व सैकड़ों ग्रामीणों के घरों में पानी भरा गया। उन्होंने शासन से अपेक्षा की है शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के बाढ़ से आई आपदा के पीडि़तों का शीघ्र सर्वे कर उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाए।
पूर्व पार्षद एवं सेवादल प्रदेश पदाधिकारी अवध पाण्डेय(Awadh Pandey) ने बताया कि वार्ड 4 में भीषण बाढ़ से जो दो मकानों की दीवार गिर उन पीडि़त परिवार से नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर(Congress Committee President Pankaj Rathore) सहित कांग्रेसजनों ने मुलाकात कर हुई क्षति को भी देखा। इस अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंकज राठौर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी केसला हेमू कश्यप, वरिष्ठ कांग्रेसी अर्जुन सिंह ठाकुर, अवध पाण्डेय, राजकुमार उपाध्याय केलू, धर्मेंद्र मालवीय, इरशाद अहमद सिद्दीकी, नरेंद्र वर्मा, हीरा ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पटेल, दिलीप गोस्वामी, सतीश मलैया, नंदकिशोर शर्मा, संजय बिंडोले, कन्हैयालाल बामने सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।