इटारसी। प्रशासन ने आज शहर और कुछ गांवों के कंटेन्मेंट जोन container zones खत्म कर दिये हैं। इन कंटेन्मेंट जोन container zones में पाये गये अंतिम पुष्ट मामलों के बाद निरंतर दो सप्ताह तक लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नहीं मिला है तथा यहां मिले पॉजिटिव मरीजों Positive patients के सारे संपकों का 14 दिन तक फालोअप पूरा होने के बाद एसडीएम SDM ने यहां के कंटेन्मेंट जोन को खत्म करने के आदेश जारी कर दिये हैं।
आज जारी आदेश में जेएम कम्प्यूटर वाली गली बंगाली कालोनी, पाराशर घोड़े वाले की गली तक्षशिला स्कूल के पास मालवीयगंज, मदर टेरेसा स्कूल के पास मालवीयगंज, वार्ड 4 पांडुखेड़ी, वार्ड 11 घुघवासा, शिव मंदिर के पीछे वालीगली रॉयल एस्टेट कालोनी, ताज शो रूम के पीछे हाउसिंग बोर्ड कालोनी पुरानी इटारसी, सोनासांवरी नाका इटारसी, नई गरीबी लाइन, साईंनाथ बेकरी के पास, झग्गी-झोपड़ी न्यास कालोनी, सूरजगंज चौराहे के पास, रंधावा की चाल गांधीनगर और पिंक सिटी कालोनी सनखेड़ा रोड में कोविड-19 में कंटेन्मेंट प्लान एवं गतिविधियां समाप्त कर कंटेन्मेंट जोन को समाप्त कर दिया है।