सब इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी सहित 17 पॉजिटिव

Post by: Poonam Soni

Updated on:

आज 17 पॉजिटिव, 103 सेंपल लिये

इटारसी। सिटी थाने के एक सब इंस्पेक्टर(sub Inspector), एक स्वास्थ्य विभाग कर्मचारी(Health department employee) सहित आज 17 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल(Govt Hospital) के सीसीसी(CCC) में आज 103 लोगों के सेंपल भी एकत्र किये गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार आज शहर के गांधीनगर में दो, पुलिस थाना इटारसी से एक सब इंस्पेक्टर, कावेरी एस्टेट से एक, मालवीयगंज से दो, शनि मंदिर के पास एक, सोनासांवरी नाका दो, 18 बंगला तीन, बजरंगपुरा एक, सिविल अस्पताल कैंपस से एक, सूरजगंज से एक और पुरानी इटारसी से एक मरीज मिला है।

आज 28 स्वस्थ होकर घर पहुंचे
जिले में आज कोरोना से स्वस्थ होकर 28 लोग अपने घर पहुंचे हैं। आज प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुल 35 पॉजिटिव और 246 नेगेटिव रहे हैं। आज कुल 572 सेंपल जांच के लिए भेजे गये हैं और 298 रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं। अब तक कुल 209878 सेंपल भेजे जा चुके हैं जिनमें से 19,350 रिपोर्ट प्राप्त हुई। कुल 1821 पॉजिटिव और 16640 नेगेटिव रिपोर्ट रही हैं। स्वस्थ होने पर अब तक 1377 मरीजों को घर भेजा जा चुका है, जबकि वर्तमान में एक्टिव केस 408 हैं। इनमें से 327 का उपचार जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में चल रहा है जबकि जिले से बाहर 81 मरीज उपचार करा रहे हैं।

होशंगाबाद एवं सिंगरौली पॉजिटिविटी एवं ग्रोथ रेट
समीक्षा में पाया गया कि होशंगाबाद एवं सिंगरौली जिलों की तुलनात्मक रूप से पॉजिटिविटी एवं ग्रोथ रेट अधिक है। होशंगाबाद की पॉजिटिविटी रेट 17.13 प्रतिशत है तथा ग्रोथ रेट 3.98 प्रतिशत है। सिंगरौली की पॉजिटिविटी रेट 6.14 प्रतिशत तथा ग्रोथ रेट 2.90 प्रतिशत है। दोनों जिलों में कलेक्टर्स को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

error: Content is protected !!