सीएमओ ने शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने नागरिकों से भी मांगा सहयोग

Post by: Poonam Soni

Updated on:

सीएमओ ने ली अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle, Cmo itarsi) ने स्वच्छता विभाग की बैठक लेकर सभी कर्मचारियों से सहयोग करने को कहा। उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से हम इस नगर को स्वच्छता में अव्वल बना सकते हैं।
नगरपालिका के सभागार में हुई बैठक में स्वास्थ्य विभाग(health Department), राजस्व विभाग(Revenue Department), निर्माण शाखा(Construction Branch), पीडब्ल्यूडी(PWD) के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 को लेकर चर्चा की गई। मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा कि योजनांतर्गत शहर में कार्य किया जाना सुनिश्चित करें ताकि शहर को सुव्यवस्थित किया जा सके। राजस्व विभाग वसूली पर विशेष ध्यान दे, आवारा मवेशियों पर तुरंत कार्रवाई करें और शहर के 34 वार्डों में कहीं भी अगर आपको रेत, गिट्टी, सीमेंट या निर्माण सामग्री का मलबा आदि रोड पर दिखाई दे तो तुरंत चालानी कार्रवाई करें। जो व्यक्ति रोड, नाली, खाली प्लाट में कचरा फैकते पाया जाता है तो तुरंत चालानी कार्रवाई करें। सीएमओ पटले ने नगर के लोगों से भी अनुरोध किया है कि अपने ही शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए नागरिकों को भी सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि आपके यहां से निकलने वाला कचरा, आपके मोहल्ले में आने वाली नगर पालिका की कचरा गाड़ी में ही डालें और स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 शहर को नंबर वन बनाने में सहयोग करें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!