इटारसी। भोपाल मण्डल (Bhopal Mandal) के स्टेशनों पर स्थित रिटायरिंग रूम (Retiring room) के बुकिंग (Booking) की सुविधा फिर से शुरू हो गई है।
कोरोनाकाल के दौरान से स्टेशनों के सभी रिटायररिंग रूम (Retiring room) में बुकिंग प्रक्रिया बंद पड़ी थी, जिसे दोबारा शुरू किया गया। कोरोना काल को देखते हुए पिछले सात आठ माह से बुकिंग नहीं ली जा रही थी। भोपाल मण्डल के स्टेशनों पर स्थित रिटायरिंग रूम के बुकिंग की सुविधा फिर से शुरू कर दी गई है।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा जारी निर्देशानुसार मंडल के 08 स्टेशनों इटारसी, हबीबगंज, भोपाल, सांची, विदिशा, बीना, अशोक नगर, एवं गुना स्टेशन पर रिटायरिंग रूम की बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है। रेलवे ने बुकिंग की प्रक्रिया में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। यात्री अपने यात्रा आरक्षण टिकट के द्वारा किसी भी स्टेशन से किसी भी स्टेशन के रिटायरिंग रूम को बुक करा सकते हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
रिटायरिंग रूम में बुकिंग सुविधा शुरू

For Feedback - info[@]narmadanchal.com