होटल और रेस्टोरेंट में राजस्व और खाद्य विभाग की संयुक्त जांच

Post by: Poonam Soni

जांच दल ने चार घरेलू सिलेंडर (Domestic cylinder) जब्त किये

इटारसी। राजस्व और खाद्य विभाग (Revenue and Food Department) की टीम ने आज शहर में होटल (Hotel) और रेस्टॉरेंट (Resturant) में जांच करके चार घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं। टीम में तहसीलदार तृप्टि पटेरिया (Tehsildar Tripti Pateria), नायब तहसीलदार ऋतु भार्गव (Naib Tehsildar Ritu Bhargava), पूनम साहू, (Poonam Sahu),  खाद्य निरीक्षक पुष्पराज पाटिल (Food Inspector Pushparaj Patil) सहित राजस्व एवं खाद्य विभाग का अमला शामिल था।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पाटिल (Junior Supply Officer Patil) ने बताया कि टीम में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम को भी शामिल होना था। लेकिन, अचानक उनको सिवनी मालवा जाना पड़ा जिससे सिर्फ दो विभागों की टीम ने आज कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान शादीलाल चाइनीज, नगर पालिका कार्यालय के पास सिंधी कालोनी से दो घरेलू गैस सिलेंडर, राजकुमार भोजनालय पूड़ी लाइन और जिलानी मदनी होटल श्रीराम लॉज के पास से एक-एक घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किये हैं। उन्होंने बताया कि इनके प्रकरण तैयार करके कलेक्टर न्यायालय में पेश किये जाएंगे।

यह हो सकता है आगे
प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में जाएगा वहां से इनको नोटिस जारी करके घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग करने संबंधी जवाब मांगा जाएगा। यदि जवाब से न्यायालय संतुष्ट नहीं होंगे तो उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। घरेलू गैस सिलेंडर के व्यावसायिक उपयोग पर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जुर्माना और कार्रवाई का प्रावधान है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!