इटारसी। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ (Madhya Pradesh State Employees Union) की तहसील शाखा इटारसी की महिला विंग का निर्वाचन कार्य जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार दुबे (District President Rajendra Kumar Dubey) के मार्ग दर्शन में सरदार पटेल पुरा शाला में सायं काल संपन्न हुआ। निर्वाचन कार्य की बैठक की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक राजकुमार दुबे ने की।
इस अवसर पर शिक्षक कल्याण संगठन जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार चिमानिया एवं तहसील अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी की विशेष उपस्थिति रही। बैठक में उपस्थित सदस्यों की सर्व सहमति से सुषमा शर्मा तहसील अध्यक्ष, अंजना श्रीवास्तव को सचिव, हीरा राठौर एवं सुशीला रावत सह सचिव,सुशीला सोनी एवं आशा पटेल को उपाध्यक्ष ,कुमुद राठौर को कोषाध्यक्ष श्रीमती गुलाब साहू को सह कोषाध्यक्ष स्मिता जकातदार, ममता चौरे आदि शिक्षिकाओं को सदस्य मनोनीत किया गया। नव गठित कार्यकारिणी को उपस्थित जनों ने बधाई दी एवं शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हितों में होने वाले संघर्ष में साथ देने की बात कही। आभार सचिव अंजना श्रीवास्तव ने माना।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

सुषमा शर्मा मप्र राजकसं के चुनाव हुए

For Feedback - info[@]narmadanchal.com