होशंगाबाद। साहित्यिक गतिविधियों को बढाने सामाजिक सरोकारो की वृद्धि करने, संस्कारों को पल्वित ओर पुष्पित करने के पवित्र उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति अपने शैशव काल से ही समय को कुछ देने की दिशा मे संलग्न है। सामाजिक, रचनात्मक, साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन समिति व्दारा निंरतर जारी है। समिति सचिव कैप्टन करैया (Secretary Captain Karaya) ने बताया कि नवेदितों कवियों में उत्साह बढाने के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने बताया काव्य की प्रतिभाए जो घर पर दम तोड रही है। मंच नही है अवसर नहीं है ऐसे नए कवियों को तलाश कर घर से निकाल कर समाज के सामने लाने का प्रयास कर रहे है। इसी उद्देश्य को लेकर स्वामी विवेकानंद जंयती राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को 11ध्30 बजे से एनईएस काॅलेज पंडित रामलाल शर्मा स्कूल में युवा एवं नवोदित कवियों का सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिसमें देश के विभिन्न अंचलों से आए कवियों द्वारा प्रस्तुती होगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 12 जनवरी को

For Feedback - info[@]narmadanchal.com