इटारसी। शहर के चिकित्सक और तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun Agrawal Mandal) के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.ब्रजकिशोर अग्रवाल (Chairman Dr. Brajkishore Agrawal) का आज झांसी में निधन हो गया है। वे पिछले कई वर्षों से झांसी में निवासरत थे। उनका अंतिम संस्कार झांसी में ही किया गया।
डॉ.अग्रवाल (Dr. Agrawal) को श्रद्धांजलि देने आज शाम 5 बजे अग्रवाल भवन में एक श्रद्धांजलि सभाक का आयोजन किया जा रहा है। तरुण अग्रवाल मंडल के अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल और सचिव राजेन्द्र अग्रवाल ने समाज के सदस्यों से श्रद्धांजलि सभा में शामिल होने का आग्रह किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
आज शाम को 5 बजे, डॉ. अग्रवाल को श्रद्धांजलि

For Feedback - info[@]narmadanchal.com