होशंगाबाद। कोतवाली पुलिस ने सेठ गुरुप्रसाद स्कूल (Seth Guruprasad School) के मैदान एकता चौक से जुआ खेलते सात लोगों को गिरफ्तार करके उनसे ताश की गड्डी और नगद राशि जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्कूल मैदान एकता चौक पर जुआ खेल रहे राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari), आबिद अली (Abid Ali), असलम खान (Aslam Khan), किशोर मेषकर (Kishore Meshkar), भोला उर्फ अफरोज शाह (Bhola Afroz Shah), जावेद खान (Javed Khan) और सुनील साहू (Sunil Sahu)को गिरफ्तार किया है। उनसे ताश के 52 पत्तों के साथ ही 3 हजार 670 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह से ओवरब्रिज के नीचे बंगाली कालोनी से इरशाद (Irshad)पिता इशाक खां (Ishaq Khan)44 वर्ष, निवासी नाला मोहल्ला इटारसी को सट्टा सामग्री और नगद 1240 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

स्कूल मैदान से जुआ खेलते 7 पकड़े, एक सट्टा लिखते

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com