इटारसी। कोरोना संक्रमण काल (Corona Transition Period)में शहर में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए जिन संस्थाओं ने पीडि़त मानवता की अद्वतीय सेवा से नगर को गौरवान्वित किया है, ऐसी शहर की करीब 16 संस्थाओं व उनके प्रमुखों के सम्मान में वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश (Vaishya Mahasammelan Madhya Pradesh)की जिला इकाई द्वारा तरुण अग्रवाल मण्डल (Tarun Agrawal Mandal) के विशिष्ट सहयोग से 10 जनवरी, रविवार को दोपहर 12 बजे से मां नर्मदा कालेज (Maa Narmada College)गोंची तरोंदा रोड में किया जाएगा।
कोरोना वारियर्स सम्मान प्रसंग विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma)के मुख्य आतिथ्य में, नगर दंडाधिकारी मदनसिंह रघुवंशी (City Magistrate Madan Singh Raghuvanshi)के विशिष्ट आतिथ्य एवं वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री भगवानदास अग्रवाल पिपरिया (Bhagwandas Agarwal Pipariya) की अध्यक्षता में होगा। उक्त जानकारी जिलाध्यक्ष संजय शिल्पी (Sanjay Shilpi)व जिला मीडिया प्रभारी हरीश अग्रवाल (Harish Agarwal)ने दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
कोरोना वारियर्स का सम्मान कल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com