होशंगाबाद। जय हो सामाजिक कल्याण समिति (Jay ho samajik kalyaan samiti) द्वारा स्थानीय विवेकानंद घाट पर निरंतर हर रविवार माँ नर्मदा स्वछता अभियान जारी है। समिति के सदस्यों ने इस सप्ताह भी बाढ़ से जमी तटों पर मिटटी को साफ़ किया तत्पश्चात सीढ़ियों पर झाड़ू लगाई एवं श्रद्धालुओं से माँ नर्मदा जी को स्वच्छ रखने की अपील की। समिति सदस्य सागर पटेल ने बताया की समिति द्वारा किये जा रहे स्वच्छ्ता अभियान से प्रेरित होकर ईदगाह निवासी भरत मांझी, मनीष रैकवार एवं सुमित रैकवार समिति के सदस्य बन माँ नर्मदा स्वच्छ अभियान से जुड़े। सफाई करने वालों में समिति संरक्षक हंस राय, सदस्य योगेश कैथवास, गिरधारी वर्मा, उमाशंकर विश्वकर्मा, आदित्य दुबे, तरुण जोशी, करन गंगारे, जतिन यादव, दानवीर यादव, दीपक वर्मा, अजय बाबरिया, राम रजक, छोटू तिवारी, अर्पित सोनी, सौरभ रैकवार, आदि सदस्य उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
माँ नर्मदा स्वच्छता अभियान का 95 वा सप्ताह

For Feedback - info[@]narmadanchal.com