होशंगाबाद। साहित्यिक गतिविधियों को बढाने के परम उद्देश्य को लेकर नर्मदा आव्हान सेवा समिति साहित्यिक आयोजन की श्रृंखला मे स्वामी विवेकानंद जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा कवि सम्मेलन (Kavi Sammelan) और सम्मान समारोह (Samman Samaroh) का आयोजन 12 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें देश के विभिन्न अंचलों के युवा कवियों को आमंत्रित किया गया है। करैया बताया ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जंयती राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को 12 बजे से एनईएस काॅलेज पं राम लाल शर्मा उमा विधालय प्रागंण में होगा। इसमें पूर्व जिला पंयायत अध्यक्ष पं भवानी शंकर शर्मा (Former District Panchayat President Pt Bhavani Shankar Sharma), वरिष्ठ साहित्यकार विनोद निगम (Senior Writer Vinod Nigam), अशोक जमनानी (Ashok Jamani) की विशेष उपस्थित मे देश के युवा एवं नवोदित कवियों का सम्मान समारोह एंव अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा कवि सम्मेलन और सम्मान समारोह आयोजित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com