1200 किलो महुआ लहान एवं 85 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त
इटारसी। सिटी पुलिस की टीम ने अवैध शराब के निर्माता और विक्रेताओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल से अधिक महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया और 85 लीटर हाथ भट्टी शराब जब्त कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त मदिरा एवं नष्ट किये गए लहान की अनुमानित कीमत 85,000 रुपए बतायी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक संतोष गौर (SP Santosh Gaur) के निर्देशानुसार अनुविभाग पुलिस अधिकारी महेन्द्र कुमार मालवीय के मार्गदर्शन व थाना प्रभारी रामस्नेही चौहान (Police station incharge Ramsnehi Chauhan) द्वारा टीम गठित दल बल के साथ इटारसी शहर में विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर लगातार अवैध शराब बेचने वाले एवं बनाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर यह सफलता अर्जित की है। आज शहर के नाला मोहल्ला, आसफाबाद, बांस डिपो सूरजगंज, नयी गरीबी लाईन आदि क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की। इस दौरान 1200 किलो महुआ लहान मौके पर नष्ट की गई है एवं 85 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जब्त कर आरोपियों पर मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत कार्रवाई करते हुए थाना इटारसी में 12 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए हैं। आबकारी की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हडकंप मच गया।